इतिहासकारों का ऐसा मानना है कि शाहजहां अपने समय का बड़ा ही बहादुर ,लोकप्रिय एवं पराक्रमी शासक था साथ-ही-साथ वह मुग़ल साम्राज्य का सबसे ख़र्चीला बादशाह था | उसने साम्राज्य विस्तार में कोई कसर नहीं छोड़ी | जिन देशों को जीता, उनकी प्रजा को भी लूट लिया | इस तरह उसके पास अगणित सम्पति इकट्ठी हो गयी | ...